गुरुग्राम स्थित बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक (BTech) द्वितीय वर्ष की छात्रा भूमिका गुप्ता की रहस्यमयी मौत के मामले में बिलासपुर थाना पुलिस ने सुसाइड के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज की है। हालांकि परिवार वालों का आरोप है कि बेटी की मौत के मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस की तरफ से उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है।