गौरीफंटा बॉर्डर से आ रही यात्रियों से भरी बस नंबर UP 31T 9205 अचानक सड़क पर पलट गई। हादसे में एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कजरिया गौरीफंटा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बस सड़क पर अचानक आए गड्ढे से टकरा गई और पलट गई है।