सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे मौके पर पहुंचे समाजसेवी एवं अपनी जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह जलजमाव क्षेत्र में विकास के तमाम दावों की पोल खोल रहा है। सड़क निर्माण में लापरवाही और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर बारिश में लोगों को ऐसी समस्या झेलनी पड़ती है।