फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव साकरस से 2 लाख रुपए की नोटों की बनी हुई माला चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार नोटों की बनी मालाओं को शादी विवाह में किराए पर देने का काम करता था। माला चोरी कर ले जाता आरोपी पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखने से उसकी पहचान नहीं हो सकी।