विधायक राम कुमार के आरोपो पर बिक्रम ठाकुर ने शिमला में कहा अखबारों के सुर्खियों में अक्सर एक खबर चलती है कि बद्दी बरोटीवाला के अंदर किसकी मशीनरी पकड़ी गई।अभी कांग्रेस सरकार के समय में ही एसपी ने किसके चालान किया।इसी राज में इलीगल माइनिंग में कौन फंसा था। इन सब चीजों का जवाब भी देना चाहिए।मैं 5 वर्ष काम किया है।यदि मैंने कोई गलती की है तो देरी किस बात की है।