ग्राम उमरिया बकेली से एक महिला गुड्डी बाई लोनी के लापता होने का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि महिला 22 अगस्त को 12 बजे के आसपास घर मे बिना बताये कहीं चली गई है जिसके घर वापस न आने पर उसके परिजनो ने उसकी काफी खोजबीन और पतासाजी की लेकिन उसका का कहीं भी पता नहीं चल पाया।जिस पर मामले की सूचना पर अमरपुर चौंकी पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज की है।