खरगोन के नागझिरी में शुक्रवार को एक मादा बंदर को उछलकूद में करंट लगने से घायल हो गई। ग्रामीण उसे गांव के पशु चिकित्सा केंद्र लेकर पहुंचे। डॉ धीरज यादव की निगरानी में लगभग 5 घंटे चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। यहां वन परिसर में मादा बंदर की अंत्येष्टि की गई। उसके साथ दो माह का बच्चा भी है। वन कर्मचारियों ने बताया दोनों को खरगोन लाया गया है।