बरसात का समय आते ही सर्प की कई प्रजातियां दिखने लगती है और कहीं-कहीं सर्प काटने से दुर्घटना भी होती है बैकुंठपुर के ख़ुटनपारा में नासिर रिजवान के घर में 8 फीट लंबे अजगर के साथ घुसने से परिवार सकते में आ गया और जानकारी देने पर रेस्क्यू टीम पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को घर से बाहर निकल गया इसके बाद परिवार वालों ने राहत भरी सांस ली