लालगंज डिपो से प्रयागराज जाने वाली साधारण बसों का किराया पहले 139 रुपए था, जो अब बढ़कर 170 रुपए कर दिया गया है। वहीं, प्रतापगढ़ डिपो में प्रयागराज के लिए संचालित होने वाली बसों का किराया 93 रुपए था लेकिन फाफामऊ पुल बंद होने और रुट डायवर्जन के कारण दूरी बढ़ने पर परिवहन निगम प्रशासन ने 41 रुपए किराया बढ़ा दिया है। इससे साधारण सेवा बस से सफर करने वाले यात्रियो