आमला में 23 सितंबर कों 1 बजे करीब आमला नगर के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में जन्मदिन की पार्टी में बाहरी युवक की एंट्री से ह्ड़कंप मच गया है। इस घटना ने छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था व नियमों पर गभीर सवाल खडे कर दिए है।सोशल मिडिया पर जन्मदिन पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है।इस संबंध में छात्रावास अधिक्षिका ने बताया कि बाहरी युवक आया था। उसने अनुमित ली थी।