पालकोट प्रखंड के बघिमा मुरुमकेला मे भोला लोहरा के अध्यक्षता मे किसान संघ का बैठक किया गया।बैठक का मुख्य उदेश्य सालो भर खेती करना और अपने मवेसी को सालो भर देख रेख करने का निर्णय लिया गया बैठक मे मुख्य रूप से किसान संघ के संरक्षक जयप्रकाश मुंडा जितबाहन साहू सचिव आनंद बड़ाईक सहसचिव सावन लोहरा एवं ग्रामीण किसान दिलीप साहू,दिनेश सिंह,भीम साहू आदि रहे।