हेलमेट था गाड़ी में, नहीं पहना,दुबियाखांड टोल प्लाजा के पास बाइक हादसा, चालक की मौत। सतबरवा थाना क्षेत्र के रजडेरवा गांव में मंगलवार की रात मातम छा गया, जब गांव के नंदकिशोर चौधरी का 33 वर्षीय पुत्र रोबिन चौधरी सड़क हादसे में मौत के शिकार हो गए। हादसे में उनका चचेरा भाई छोटू चौधरी (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है।