गांव खारिया और धोतड़ के बीच घग्घर नदी का तटबंध टूट गया है।तटबंध टूटने के कारण साथ लगते खेत जल मग्न हो गए है।ग्रामीणों ने बताया कि घग्घर का तटबंध टूट गया सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।ग्रामीण और प्रशासन द्वारा तटबंध को बांधने का प्रयास किया जा रहा है।