सोमवार को गंगथ पुलिस से चौकी क्षेत्र के रप्पड में गाय का कटा सर मिलने से क्षेत्र वीडियो में आक्रोश का माहौल है।क्षेत्रवासियों ने इस मामले में कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए जिला पुलिस नूरपुर के एसपी अशोक रतन से आग्रह किया है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए।मामले की सूचना क्षेत्र वासियों द्वारा पुलिस को दी गई है।पुलिस ने पशु एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।