जिला अधिकारी मधुसूदन ने बुधवार शाम एक वीडियो जारी किया है।उन्होंने बताया कि कड़ा धाम इलाके की बाइक पर शव ले जाने की खबर में जी आरोप लगाया जा रहा वो पूरी तरह से गलत है।डीएम ने कहा- हेल्थ, एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस ने सारी सुविधाएं मुहैया कराई थी लेकिन परिवार के आपसी विवाद में संस्कार के लिए बाइक से ले गए हैं।लगाये जा रहे सभी आरोप असत्य हैं।