एसएसजे परिसर में वाणिज्य व विधि संकाय में कक्षों की खस्ताहालत को लेकर छात्रों में रोष बना हुआ है। गुरुवार को आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने कुलसचिव का घेराव किया। जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शाम करीब 04 बजे छात्रों ने कहा कि वाणिज्य व विधि संकाय में कक्षा कक्षों की हालत बेहद खराब है। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हुई है।