श्री कुशवाह समाज जिला खंडवा द्वारा रविवार को भगवान लव–कुश जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। सुबह ठीक दस बजे तापड़िया पार्क से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा गुरुद्वारा, पुराना बस स्टैंड, बांबे बाजार, घंटा घर, नगर निगम चौहराया, पड़वा मार्ग से होते हुए नई अनाज मंडी पहुंची। जानकारी रविवार दोपहर 3 बजे के लगभग मिली है।