चांडिल प्रखंड के चावदीबासा में स्थित प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार दोपहर 2 बजे बीडीओ तालेश्वर रविदास ने औचक निरिक्षण किया।जिसमें चावलीबासा प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में चापरासी हाड़ीराम उरांव को मरीज को इलाज करते पाया।डाॅ अनीता गंझू के साथ कई एएनएम और लेब टेक्नोशियन गायब थे।बीडीओ ने बताया कि शोकॉज किया गया है।