रविवार 31 अगस्त 2025 समय 4:00बजे बुढमू प्रखंड अन्तर्गत ग्राम सरले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कोठा मेन रोड खुटेर स्कूल से कोयजाम स्कूल तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत फीताकाटकर माननीय विधायक कांके सुरेश कुमार बैठा ने किया। मौके पर उप प्रमुख हरदेव साहू प्रमुख सत्यनारायण मुंडा विधायक प्रतिनिधि समीम बड़ेहार रहे।