नवरात्र को लेकर गया शहर के एक होटल में रविवार की देर रात 12 तक डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया।इस मौके पर महिला,पुरुष और बच्चे डांडिया की धुन पर देर रात तक थिरकते नजर आए।नवरात्र में पूजा अर्चना और उपवास का महत्व तो है कि साथ हीं डांडिया की धुनी पर थिरकना भी उत्सव का सबसे जीवंत हिस्सा है।डांडिया नृत्य के माध्यम से भक्त अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं।