गोमिया थाना और तेनुघाट ओपी क्षेत्र में ईद मिलाद उल नबी पर्व को लेकर बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने गुरुवार तैयारियों का जायजा लिया है।और थाना और ओपी प्रभारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए।समय लगभग साढ़े 4 बजे बताया गया कि त्यौहार से पहले तेनुघाट ऒर गोमिया में सुरक्षा कड़ी, एसपी हरबिंदर सिंह ने तैयारियों का जायजा लिए है।साथ ही अधिकारियों को दिए निर्देश है।