लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर की टिप्पणी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भड़क गए हैं। गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर सिर्फ सत्ता के सहारे हैं और पॉपुलैरिटी पाने के लिए अक्सर अनाप-शनाप बकते है।