ईसागढ़ पुलिस ने शुक्रवार को शाम 7:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ध्यानपुर गांव में कुछ लोग ताश के पत्तों से हार जीत का दाव लगा रहे हैं उसी सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची और मौके से ध्यानपुर निवासी उदल(36 वर्ष),माधौ (24 वर्ष), हल्के उर्फ श्रीकिशन (40 वर्ष) और पिपरिया निवासी वीरपाल (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।