बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कल्याणी नदी में नहाने के दौरान 25 वर्षीय युवक पिंटू यादव की डूबने से मौत हो गई। मोहब्बतपुर मजरे सरसवा निवासी पिंटू शनिवार को ही लखनऊ से घर लौटा था। रविवार वह नदी पर पहुंचा और नहाने के लिए कूद गया, लेकिन गहरे पानी में डूब गया।