पुरवा के भैयाखेड़ा निवासी महिला की सोमवार शाम 05 बजे सड़क हादसे में मौत हो गयी है। ससुर के साथ बाइक से दवा लेने जा रही पूजा उम्र 25 वर्ष को ऑटो ने टक्कर मार दी जिससे पूजा की मौत हो गयी है। पूजा की शादी के सर्फ 04 साल ही हुए थे। शव पोस्टमार्टम हाउस लाया गया जहाँ मंगलवार सुबह 11:30 पर परिजनों ने जानकारी दी है।