गांव खेड़ी साध में उस समय मातम छा गया जब राजस्थान के दौसा में एक सड़क हादसे की खबर आई। इस हादसे में गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार की मौत हो गई। मरने वालों में मां बेटा बेटी और एक अन्य महिला शामिल है। गांव के शमशान घाट में एक साथ चार चिताएं देखकर हर शख्स की आंखों में आंसू थे।