धमेटा के तहत पड़ता मानगढ़ -जखबड़ बाया पोलियां मार्ग बीती रात अचानक ही दोफाड़ हो गया. जिसका वीडियो सोमवार सुबह 9 बजे से सोशल मिडिया परर खूब वायरल हो रहा है. वहीं पंचायत के पूर्व में रहे प्रधान कुलविंद्र सिंह के साथ फोन पर बात की तो उन्होंने बताया उक्त मार्ग पोलियां से करीब दो किलोमीटर आगे दोफाड़ हो गया है जहाँ से अब बाहन निकालना तो दूर, पैदल निकलना बंद हो गया है.