धवारी गली नंबर चार में सोमवार की सुबह 9 बजे एक कुएं से 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है,युवक की पहचान राज रैकवार के रूप में हुई है,जो पिछले चार दिनों से लापता था,परिजनों ने बताया राज 22 अगस्त की शाम काम के बाद आखिरी बार धवारी चौराहे में बैठा देखा गया था,इसके बाद घर नहीं पहुंचा बताया काफी तलाश खोज बीन के बाद 23 अगस्त को थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।