खरगोन के जुलवानिया रोड स्थित आनंद धाम वृद्धा सेवा केंद्र में रविवार को एक ब्लैक कोबरा सांप घुस गया। आश्रम में रह रहे बुजुर्ग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। कर्मचारियों ने तुरंत बरूड फाटा क्षेत्र के सर्प मित्र को सूचना दी। सूचना पर केंद्र पहुंचे सर्प मित्र छतर नागराज ने सुझबुझ से सांप को पकड़ा और थैली में बंद कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा।