कोटड़ी थाना क्षेत्र के कोदिया गांव में आज शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 12 वर्षीय बालक नैतिक सिंह पुत्र पप्पू सिंह की तालाब के पीछे खड़े में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि नैतिक सुबह विद्यालय गया था। छुट्टी होने पर वह घर लौटते समय तालाब के पीछे नहाने चला गया। इसी दौरान गहरे खड़े में फिसलने