गुना में गुनिया नदी के पुनर्जीवन संरक्षण के लिए चल रहे अभियान को गति देने 31 अगस्त को कलेक्टर केके कन्याल और प्रशासनिक अधिकारी, शहर के नागरिकों ने विवेक कॉलोनी में सिंगवासा तालाब के पास रेलवे ब्रिज के नीचे श्रमदान किया। गुनिया नदी के चौड़ीकरण गहरीकरण में सहभागिता की। कलेक्टर ने कहा, गुनिया नदी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने प्रस्ताव भेजा है।