जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क में भू-धंसाव होने से खतरा पैदा हो गया है। मंगलवार को लगभग 6:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार इस मार्ग में कैंठी बेंड के समीप सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया। इससे चालकों को खतरे को देखते वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। इधर सूचना के बाद बीआरओ ने मशीन भेजकर सड़क दुरस्त कर यातायात बहाल किया।