गांव आसरावास में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गांव आसरावास में करीब दस साल पहले बिजली का सब स्टेशन बनाया गया था। इस सब स्टेशन से आसरावास गांव के अलावा ब्राह्मणवास, मोरुंड, नायन, ठाकोड़ा, नियामतपुर, नायन, प्रेमा की ढाणी, त्यागी की ढाणी, गोठड़ी, अमरपुरा व मांदिया की ढाणी में बिजली आपूर्ति होती है।