थाना बाबूगढ़ क्षेत्र कुचेसर चौपला निवासी महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न कर मारपीट करने का आरोप लगाया है पति पर आरोप है कार खरीदने के लिए मायके से रुपए लाने का दवाब बनाता है और 50 हजार रुपए पीड़िता पहले ही अपने मायके से लाकर दे चुकी है और पति की भाभी और भतीजी पर भी पीड़िता ने मारपीट कर कुंडल छीनने का आरोप लगाया है।