ग्राम मांडवी निवासी संकेत साहू के मकान की रसोई घर में खतरनाक कोबरा किंग सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। परिजनों की सुचना पर सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप का रेस्क्यू किया सर्प मित्र ने बताया कि कोबरा सांप काफी जहरीला सांप होता है उन्होंने बताया कि संकेत साहू के रसोईघर में छिपकर बैठे सांप से महिला बाल बाल बचीं।