चरपोखरी के बरनी गाँव के समीप रेलवे अंडरपास में तीन दिनों से पानी भर जाने के कारण करीब दर्जनों गांव का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। यहां तक की लोगों का बाजार से भी संपर्क टूट गया है। जिसके कारण लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है। गरीब तबके के लोग मेहनत मजदूरी करने से भी वंचित हो जा रहे हैं। जिसके कारण गरीब मजदूर तपके के लोगों को खाने के भी लाले पड़ने लगे।