जहांँगीरगंज थाने में घण्टों चली पंचायत में कोई हल न निकलने पर शुक्रवार रात्रि 8 बजे युवती की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी युवक के विरुद्ध गम्भीर धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला प्रेम प्रसंग,शारीरिक शोषण और शादी की जिद से जुड़ा है। शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका युवती ने प्रेमी युवक के घर पर काफी हंगामा किया था।जिसके बाद थाने में तहरीर पड़ी थी।