दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कलमी और बड़ेरबेली गांव के दो व्यक्ति महुआ शराब की भारी मात्रा में बिक्री कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी श्रीराम ओगर, राजकुमार महिलांगे के कब्जे से 24 लीटर महुआ शराब को जब्त करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।