फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुर्जी गांव स्थित पासवान टोली में रविवार शाम करीब 5 बजे फाइनेंस को लेकर बड़ा बवाल हो गया। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक पक्ष के तीन तथा दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पटना एम्स में कराया जा रहा है।