नगर पंचायत दारानगर-कड़ा धाम के दारानगर व कड़ा कस्बे में सड़कों पर शाम होते ही गोवंश की भरमार हो जाती है।मुख्य सड़कों पर दोनो जगह गोवंश जमा रहते हैं।नगर के जिम्मेदार इसे रोज देखते हैं लेकिन इन्हें गौशाला नहीं पहुचाया जाता है।सड़क पर बैठने के कारण कई बार लोग हादसे के शिकार हुए हैं।मंगलवार शाम यह नजारा देखने को मिला, रोज दस्तूर की तरह सड़क पर गिवंशो का कब्जा रहा है।