ग्राम पंचायत चमुखा के वार्ड नंबर 2 में मूसलाधार वर्षा से हराबाग से मधान गांव की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी,जिससे ग्रामीणों को भारी परेशनियां उठानी पड़ रही थी। वार्ड सदस्य पवन कुमार ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि उन्होंने समस्या के हल हेतु गांव की महिलाओं के साथ मिलकर एक सप्ताह तक श्रमदान करते मुरम्मत कार्य कर सड़क को यातायात के लिए ठीक किया गया।