10 लक्षण पर्व के उपलक्ष में तपस्वियों द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। यह अनूठा आयोजन जैन समाज की परिपाटी के अनुरूप आयोजित किया। जैन साध्वी विशिष्ट श्री माताजी के सानिध्य में 10 लक्षण पर्व की आराधना संपन्न की गई। इस मौके पर कुल 23 तपस्वियों ने 10 या उससे अधिक उपवास रखकर अपनी तपस्या का प्रदर्शन किया। भगवान का अभिषेक भी किया गया।सामूहिक पारणा का आयोजन किया।