सोमवार की शाम करीब 7 बजे थाना झिंझाना पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान क्षेत्र के गांव शामली शामला निवासी ग्रामीण श्रीपाल पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ग्रामीण के कब्जे से 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में केस दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।