थाना उंचेहरा अंतर्गत रगला रेल्वे फाटक के नजदीक शुक्रवार की सुबह एक युवक ट्रेन से गिर घायल हुआ था।जिसे पुलिस के द्वारा इलाज वास्ते उंचेहरा अस्पताल में किया भर्ती।जिसका सुबह 11 बजे तक निरंतर इलाज चला,लेकिन घायल की हालत बिगड़ती देख इलाज वास्ते जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया था।लेकिन शाम 3 बजे तक 108 एम्बूलेंस नही पहुचीं,इस बीच उंचेहरा अस्पताल में हुई मौत।