दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में शुक्रवार की सुबह 10 बजे वाहन जांच के दौरान वैगनार वाहन के सीट के नीचे शराब को जब्त किया गया है।पुलिस की आने की भनक मिलते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा। इस सबंध में थानाध्यक्ष अभिनाश कुमार झा ने बताया कि वैगनार वाहन में लदा हुआ 119.7 लिटर विदेशी शराब को जब्त किया गया है।फरार धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।