गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद के पास गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर रविवार शाम करीब 7 बजे कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आजमगढ़ के चंदेश्वर निवासी डॉक्टर सुजीत कुमार अपनी पत्नी के साथ कार से गाजीपुर स्थित ससुराल जा रहे थे। तभी जलालाबाद के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।