बहराइच गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची खैरीघाट थाना क्षेत्र में पीड़िता ने उसकी नाबालिग बेटी को भगाने के मामले में दर्ज मुकदमे में दो अन्य सहयोगी अभियुक्तों को भी शामिल करने और उन पर भी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र दिया है। इस दौरान पीड़िता ने दर्ज मुकदमे के पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, और विवेचक बदलने की भी मांग की है।