भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली लोकतांत्रिक मूल्यों को दरकिनार कर मनमर्जी और भाई-भतीजावाद की मिसाल बन गई है। गर्ग ने कहा कि विशेष रूप से घुमारवीं क्षेत्र में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री के इशारे पर यह हुआ।