आरा बक्सर फोरलेन पर पुराना भोजपुर अंडरपास के समीप ओवरटेक करने के क्रम में एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि 1 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर संख्या बीआर 28 जीबी 0449 यूपी से बालू खाली कर लौट रही थी तभी पुराना भोजपुर के समीप पहुंचते ही एक अन्य ट्रेलर को ओवरटेक करने में अनियंत्रित हो गई।