सैदपुर नगर में एनएच 29 स्थित भारत गैस एजेंसी के बगल में स्थित विद्युत पोल कभी भी धराशायी हो सकता है। इस लोहे के पोल के नीचे का हिस्सा जंग लगकर पूरी तरह से झड़ गया है। स्थिति यह है कि उक्त पोल केवल हाइटेंशन विद्युत तारों के खिंचाव के चलते ही अब तक खड़ा है। ऐसे कितने ही जर्जर विद्युत पोल सैदपुर नगर में अनेक स्थानों पर भयावह दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं।